गुरुवार, अक्टूबर 17, 2019

श्रद्धा सुमन


श्रद्धा सुमन 

रमेश प्रसाद पटेल 

अपने देश व समाज की, सेवा करना चाहता हूं।
बलिदानी वीरों को श्रद्धा सुमन चढ़ाना चाहता हूं।

 सौभाग्य था जो हमने भारत में जन्म लिया,
यहां की धरती का अन्न जल ग्रहण किया।

मातृभूमि की रक्षा खातिर प्राणों को देना चाहता हूं,
बलिदानी वीरों को श्रद्धा सुमन चढ़ाना चाहता हूं।

समाज में फैले यह अंधविश्वास हटाऊँगा,
संकल्प किया है सभ्य समाज बनाऊंगा।

कांटे बिछाए हैं यहां पर, फूल बरसाना चाहता हूं।
बलिदानी वीरों को श्रद्धा सुमन चढ़ाना चाहता हूं।

दीन-दुखियों के साथ हो रहे अन्याय रोकूंगा, उ
नकी सहायता के लिए भारी कष्ट सहूँगा।

दुखियों की आंखों से बहते आंसू पोछना चाहता हूं, 
बलिदानी वीरों को श्रद्धा सुमन चढ़ाना चाहता हूं।

एकता का दीपक सब मिलकर  जलाएंगे,
नया सवेरा नया उजाला भारत में लाएंगे।

भारत मां की सेवा में सर्वस्व लुटाना चाहता हूं,
बलिदानी वीरों को श्रद्धा सुमन चढ़ाना चाहता हूं।
रचना:रमेश प्रसाद पटेल, माध्यमिक शिक्षक 
पुरैना, ब्योहारी जिला शहडोल (मध्यप्रदेश)
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें, देखें नियमावली ]

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...