- यह ब्लॉग पूरी तरह शैक्षणिक और साहित्यिक स्वरुप का है.
- निम्न माध्यमों से आप अपनी मौलिक एवं अप्रकाशित रचनाएं भेज सकते हैं- (1) ब्लॉग के ईमेल आईडी akbs980@gmail.com पर (2) व्हाट्सप नंबर 8982161035 पर (3) ब्लॉग पृष्ठ में सन्देश के लिए निर्धारित बॉक्स के माध्यम से.
- रचनाकारों से अनुरोध है कि कृपया जहाँ तक हो सके अपनी रचनाएं ईमेल के माध्यम से भेजें तो हमें अधिक सुविधा होगी. अपरिहार्य स्थितियों में ही whatsapp नंबर का उपयोग किया जाए
- प्रकाशित रचना सामग्री की सम्पूर्ण कानूनी जिम्मेदारी रचनाकार की होगी.
- इस ब्लॉग के लिए प्राप्त होने वाली रचनाओं को प्रकाशित करने या न करने का सम्पूर्ण अधिकार ब्लॉगर के पास सुरक्षित है. इस सम्बन्ध में कोई पत्राचार नहीं किया जायेगा.
- रचनायें प्रकाशित करने के पूर्व व्याकरण आदि की त्रुटियों को ठीक करने का अधिकार ब्लॉगर को है.
- यदि रचना में प्रयुक्त किन्ही शब्दों या वाक्यांशों से सामाजिक समरसता आहत होती है तो ऐसे शब्दों और वाक्यांशों को प्रतिस्थापित करने का अधिकार ब्लॉगर को होगा
- कृपया अपने आसपास के बच्चों; विद्यार्थियों को इस ब्लॉग के बारे में अवगत कराने का कष्ट करें.
- आपके द्वारा भेजी जाने वाली रचनाओं में सामाजिक हित एवं सद्भाव सम्मिलित हो. वह हमारी नई पीढी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करने वाली तथा समाज की विध्वंसकारी आडम्बर से मुक्ति दिलाने वाली हो.
- विशेष तिथियों एवं अवसरों के लिए प्राप्त होने वाली रचनाएं तत्काल प्रकाशित की जायेंगी.
- रचनाएं टाइप कर ही भेजें.
- अपरिहार्य स्थिति में अपनी रचनाएं सुवाच्य अक्षरों में हाथ से लिखकर उसका छाया चित्र भेज सकते हैं, हम उसे टाइप कर प्रकाशित करेंगे.
- रचनाकारों की विधाओं या वर्गों का कोई प्रतिबन्ध नहीं है.
- कृपया राजनीतिक टिप्पणियां अथवा आलेख प्रकाशनार्थ न भेजें.
- यह ब्लॉग आपका अपना ब्लॉग है. अपने मन को अभिव्यक्ति दें. हमारी एक कोशिश है कि हम अपनी बात अपने लोगों तक पहुंचा सकें.
- रचनाकारों से आग्रह है कि वे केवल स्वरचित मौलिक रचनाएँ ही भेजें. इस अनुरोध के पश्चात् भी यदि कोई रचनाकार किसी और की रचना प्रकाशन हेतु भेजते हैं तो समस्त वैधानिक जिम्मेदारी रचना भेजने वाले रचनाकार की होगी.
आपस की बात सुनें
4 टिप्पणियां:
बहुत ही सही नियमावली बनाई गई है।
Bahut sahi hai sir
आप का ये प्रयास जरूर सभी लोगो के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगी
बहुत ही सार्थक प्रयास और नियमों भी नम्यता के साथ दृदता भी है।लोगों में रचनाधर्मिता का प्रस्फुटन होगा।
एक टिप्पणी भेजें