शुक्रवार, नवंबर 01, 2019

मध्यप्रदेश हमारा:सतीश कुमार सोनी की कविता



मध्यप्रदेश हमारा 
सौम्य, सुसज्जित, शालीनता का है परिवेश हमारा,
चलते हैं, जिस पर पग-पग, वह मध्यप्रदेश हमारा
हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सबका है यह संदेश,
जहां रहते हैं  हम सब मिलकर ऐसा मध्य प्रदेश हमारा।

अमरकंठ से निकली नर्मदा से सिंचित यह अधिशेष,
धन्य हुआ वह आंगन-आंगन जिनमें मध्य प्रदेश हमारा।
असीम सौंदर्य और विविधता का जिसमें है समावेश,
शब्द ना रुकते गुणगानों  से ऐसा है मध्यप्रदेश हमारा

शिक्षा और संस्कार समाहित ऐसे निकले व्यक्ति विशेष,
नाम हुआ जिनसे इस थल का वह मध्यप्रदेश हमारा
भारत का यह दिल है यारों सब में है यही विशेष,
रखें स्वच्छ और सुगम बनाएं है यह मध्यप्रदेश हमारा

रचना:सतीश कुमार सोनी
जैतहरी, जिला-अनूपपुर (मध्य प्रदेश)
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...