जीत का संघर्ष जीवन है
इंजी. प्रदीप पटेल
अंधेरा है, अंधेरा है चिल्लाना जीवन नहीं है,खुद बाती बनकर जलना जीवन है।
दूसरों को आदर्श बताना जीवन नहीं है,
जिन्हें हम दूसरों को बताते हैं उन आदर्शों को स्वयं जीना जीवन है ।
हार जीवन नही है,जीत जीवन नहीं है
जीत का संघर्ष जीवन है।
उंगली उठाकर मार्ग बताना जीवन नहीं है,
स्वयं मार्ग पर चलना और नए मार्ग बनाना जीवन है।
दुनिया को बदल देना, संसार को बदल देना
औरों में बदलाव लाना जीवन नहीं है।
स्वयं में बदलाव लाना जीवन है।
अपने विचारों को लेकर,
अपने कर्म और पुरुषार्थ पर
अकेले रह जाओ तब भी,
संघर्ष करना, खड़े रहना, डटे रहना जीवन है।
रचनाकार:इंजी. प्रदीप पटेल
7 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया Er. प्रदीप जी
शुक्रिया सर,
रचनाकार के भावनाओं स्वागत वंदन व अभिनंदन
रचनाकार के भावनाओं स्वागत वंदन व अभिनंदन
अच्छी प्रेरणा ......
धन्यवाद प्रमोद जी,
शुक्रिया अखिलेश जी।
एक टिप्पणी भेजें