माँ से होती दुनिया शुरू है:आर्यन की कविता

निःसंदेह यह कविता स्वतः आर्यन पटेल के द्वारा रची गई है. ब्लॉगर टीम के सदस्य की उपस्थिति में अल्प समय में की गयी रचना आपके सामने है. आपके आसपास ऐसे ही कई बच्चे तुकबन्दी करने में समर्थ हैं. कृपया आप उन्हें लिखने के लिए प्रोत्साहित करें तथा उनकी रचना हम तक पहुंचाने का कष्ट करें, हम सहर्ष रचनाएं प्रकाशित करेंगे. बच्चों में मौजूद यह प्रतिभा तुकबन्दी मात्र नहीं है, बल्कि यह उनके परिवेश के प्रति दृष्टि है जो कविता या कहानी के माध्यम से व्यक्त होती है. कृपया इस दृष्टि को मुरझाने न दें.
कृपया -
  1. आप भाषा के प्रत्येक विषय में अपने बच्चों को साहित्य का ज्ञान देते हैं। कविता, कहानी, निबंध, नाटक आदि विधाएं पाठ्यक्रम में सम्मिलित होती हैं जिसका उद्देश्य विद्यार्थी में लेखन क्षमता का विकास करना होता है।
  2. लेखन अन्तःप्रेरित कार्य है। अतः विद्यार्थी को ऐसा अवसर प्राप्त होना चाहिए जिसमें विद्यार्थी स्वतः लिखने के लिए प्रेरित हो।
  3. आपस की बात सुनें ब्लॉगर टीम बच्चों की प्रकाशित रचनाओं का मूल्यांकन कराएगी और उत्कृष्ट रचनाओं को समय-समय पर पुरस्कृत भी करेगी।
  4. आपसे अनुरोध है कि इस ब्लॉग का उपयोग अपने बच्चों/विद्यार्थियों को लेखन कार्य के लिए उत्सुक बनाने में अवश्य करें। उन्हें कोई एक विषय दें तथा उस विषय पर पंक्तियां रचने के लिए कहें। बच्चे/विद्यार्थी जो और जैसा लिखें, उन्हें लिखने दें। यदि बहुत कम मात्रा में लिखा गया हो तो और अधिक पंक्तियाँ जोड़ने के लिए कहें। इस प्रकार आपके सहयोग से आपके बच्चों/विद्यार्थियों में लेखन क्षमता का विकास तो होगा ही उनकी मानसिक शक्ति रचनात्मक क्षेत्र की ओर गतिशील हो जाएगी। 
  5. कृपया ब्लॉगर टीम की ओर से अनुरोध है कि इस निवेदन को हमारी उपस्थिति में किया हुआ व्यक्तिगत निवेदन समझें और इस रचनात्मक कार्य में सहयोग करने का कष्ट करें।
  6. यदि आप लिखते हों, हमारे विद्यार्थियों के लिए यह मार्गदर्शन का कार्य करेगा। आपकी रचनाएँ भी भेजिए उन्हें प्रकाशित करने में ब्लॉगर टीम को अत्यधिक प्रसन्नता होगी 
    निवेदन
आपस की बात सुनें

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...