सोमवार, अगस्त 03, 2020

रक्षाबंधन: अविनाश सिंह

रक्षाबंधन

*******
राखी के बंधन में बंध कर
भाई खूब है इठलाता
बहिन तेरी मैं रक्षा करूंगा
वचन यही है दोहराता।
भाई बहिन के सम्बंध में
आई है आज बहार
राखी के धागों में बंधु
होता बहिन का प्यार।
इन धागों पर न्योछावर 
खुशियां कई हजार
बाँध के धागा प्रेम का
मनाये हर वर्ष हर बार।

अविनाश सिंह
8010017450
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

उत्कृष्ट रचना

Kiran Gautam ने कहा…

बहुत बढ़िया happy birthday

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...