रक्षाबंधन
*******
राखी के बंधन में बंध कर
भाई खूब है इठलाता
बहिन तेरी मैं रक्षा करूंगा
वचन यही है दोहराता।
भाई बहिन के सम्बंध में
आई है आज बहार
राखी के धागों में बंधु
होता बहिन का प्यार।
इन धागों पर न्योछावर
खुशियां कई हजार
बाँध के धागा प्रेम का
मनाये हर वर्ष हर बार।
अविनाश सिंह
8010017450
2 टिप्पणियां:
उत्कृष्ट रचना
बहुत बढ़िया happy birthday
एक टिप्पणी भेजें