सोमवार, अगस्त 31, 2020

देशभक्ति गीत (आल्हा-लय): राम सहोदर



देशभक्ति गीत  (आल्हा-लय)
भारत माता के दुश्मन को देंगे नाकों चना चबाय।
सरहद में की छेड़ा-छाड़ी तो हस्ती चीन की दऊ मिटाय  ॥ 
शांति पुजारी हम तब तक हैं, जब तक रहिबो हाथ मिलाय। 
दुश्मन बन यदि आँख दिखाया, तुरत ही आँख निकालू  आय॥
हमको निर्बल मत समझे तू, हमरी हस्ती समझ न पाय। 
आग्नि पुंज के हम अंगारे हैं, क्षण में तुझको देय जलाय ॥
राम कृष्ण की यह धरती है, अत्याचारी न टिक पाय।
दगाबाज तू तुच्छ दोगला, तेरा अंत निकट गया आय ॥
सुलझाने का झांसा देकर तू बार-बार देता उलझाय ।
सामत आया तेरा अब है, तेरी अकल ठिकाने नाय ॥
गुरु-चेला तुम दोनों सुन लो, पाक-चीन है कान लगाय ।
विस्तारबाद की नीति छोड़ो, गर चाहो अपना कुशलाय ॥
लैंड माफिया बनना चाहें, तेरी करम  फूट गयी हाय। 
अहंकार काफूर तुम्हारा, क्षण में ही हम देय कराय ॥
सीधी बात करें हैं जब तक, तेरे समझ में आवे नाय ।
औकात पे अपने यदि हम आ जाये, क्षण में तुझको देंय मिटाय  ॥
तुझसा टेढा यदि हम हो गए, देंगे नानी याद दिलाय ।
दगाबाज दुर्नीति दुराग्रह, इससे बाज तू आता नाय ॥
सरहद नीति उल्लंघन करता, हम पर दोष लगाता आय ।
संबंध सहोदर यदि बिगड़ा तो, चक्र-सुदर्शन देंय चलाय॥

काव्यरचना:-

राम सहोदर पटेलशिक्षक,शासकीय हाईस्कूल नगनौड़ी,गृह निवास- सनौसीथाना-ब्योहारी जिला शहडोल (मध्यप्रदेश)

[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...