गुरुवार, जून 18, 2020

भारतीय सैनिक :शिवानंद


मेरी एक रचना- "भारतीय सैनिक"
********
अब और नहीं सहना चाहिए,
ये बात साफ कहना चाहिए।।
बहुत हो गया सीमाओं पर,
ये रक्त नहीं बहना चाहिए।।
अब आर-पार की बारी है,
बस अनुमति दो तैयारी है।।
हम तुमको चीन बता देंगे,
किस में कितनी दमदारी है।।
यदि भूल गए हो 67 को,
फिर से हम याद दिला देगें।।
हम पर तेरा एहसान नहीं,
ये भारत है पाकिस्तान नहीं,
जो गिरवी हो तेरे कदमों में,
रखते ऐसी पहचान नहीं।।
ना हारे थे ना हारेंगे,
हम घर में घुस कर मारेंगे।।
हर सैनिक के बलिदान का बदला,
लेकर कर्ज उतारेंगे।।
बहुत हो गया सरहद में यदि,
हमको तुम ऊकसाओगे,
है सौगंध तुम्हें माटी की,
चुन-चुन कर मारे जाओगे।।
   *********
रचना:- ©️शिवानंद पटेल जिला उमरिया
              (म.प्र.)
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

1 टिप्पणी:

Gyan Punj ने कहा…

वीर रस की धारा में सुंदर पंक्तियां

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...