सोमवार, फ़रवरी 01, 2021

निकम्मे जन : राम सहोदर पटेल



कर्मवीरों की बदनामी , निकम्मों ने ही कीन्हा है । 
ये मुठ्ठीभर निकम्मों ने विफलता हाथ दीन्हा है ।
वफादारी भी रोया है , इन्ही चोरों की मजहब से, ह
रामी कामचोरों ने प्रगति अवरुद्ध कीन्हा है ।
चुराया जी सदा है काम से न कर्जा लोन का दीन्हा।
हुए बदनाम खुद व खुद , सकल नौका डुबो दीन्हा। 
इन्हीं निर्लज्ज नीचों से स्वयं लज्जा लजाया है ।
इन्ही ने लात मुक्को की धरोहर भेट लीन्हा है ।
प्रगति  को बैक में डाला परिश्रम से डरे भागे ।
समय के चोर हुरदंगे , ज्ञान अधूरा कर लीन्हा ।
लगाकर ढेर कूड़ा का सफाई सीख देते हैं , 
आलस नाकामी में पड़कर गरीबी मोल ले लीन्हा । 
इन्हें न मान की चिन्ता न चिन्ता नाक कटने की ।
ओ इनका साथ देता है उन्हें बदनाम कर दीन्हा । 
अगर चाहो कि सुधरे ये तो ले बैठेंगे तुमको भी , 
अकल के उल्लू होवे ये , सकल बेकाम कर दीन्हा । 
ये पशु से भी गये गुजरे हैं चोला मानवी पाये।
धरा का बोझ बन बैठे , स्वयं पाषाण कर लीन्हा । 
स्वजन सुख - चैन छीने ये , निजी हैवान कर्मों  से, 
फंसा जो इनके फंदे में , उन्हे निष्काम कर दीन्हा ।
रहो बचके सदा इनसे करो सलाम पहले ही , 
निवेदन भाव दिखलाओ , तो समझे भय से कीन्हा है । 
अकड़ते हैं झगड़ते ये सदा , न नरमी चाल को जाने, 
ये माने चिट को अपना ही , व पट तो अपना ही लीन्हा।
सहोदर इनसे दूरी रह , चहो अपनी भलाई जो।
मेहनत कस जनो का नाम भी बदनाम कर दीन्हा।


//रचना//
राम सहोदर पटेल
शिक्षक, ग्राम-सनौसी, थाना-ब्यौहारी जिला-शहडोल

[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...