रविवार, जुलाई 05, 2020

वर्ण पिरामिड (कविता की नवीन विधा) :अविनाश सिंह


वर्ण पिरामिड
(1)
हे!
गुरु
आप हैं
भगवान
मार्गदर्शक
जीवन रक्षक
हमारे संरक्षक।

(2)
मैं
बड़ा
तो हुआ
पर  झुका
चरण  स्पर्श
कर हुआ धन्य
ना अब कोई गम।
(3)
वो
देखो
गरीबी
रोड पर!
गरीब नही
देश का भविष्य
रोड पे सो  रहा है।
(4)
वो
सुन
हत्यारे
तू विजय
नाम रख के
होगा पराजय
लगेगी तुझे हाय

रचना :
अविनाश सिंह
गोरखपुर
8010017450 
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...