शुक्रवार, जुलाई 03, 2020

डोली (कविता): बी एस कुशराम



👉डोली 👈
बाबुल के घर से एक डोली चली।
उस में बैठकर एक नवेली चली।।
   कंधे से उठाए हैं चार कहार,
   संग में बारातियों की टोली चली।
   बाबुल के घर से-------------
सजना से मिलने के सपने सजाए,
मासूम चेहरा एक भोली चली।।
बाबुल के घर से------------
   सोलह शृंगार किए बैठी है दुल्हन,
   गोटेदार चमकीली चोली सजी।
   बाबुल के घर से-----------
अल्हड़ अठखेलियां करती थी नैहर,
स्तब्ध भाव लेकर हमजोली चली।
बाबुल के घर से------------
   बाबुल का छुटा घर सखियों से बिछुड़ी,
   गमगीन दशा में छोड़ खोली चली।
   बाबुल के घर से-----------
कुशराम विदाई पल होती दुखदाई,
ऐसा लगे जिगर में गोली चली।
बाबुल के घर से एक डोली चली,
उस में बैठकर एक नवेली चली।
दिनांक- 03/07/ 2020
रचनाकार--बी०एस०कुशराम,
बड़ी तुम्मी जिला अनूपपुर (म०प्र०)
मो०-9669334330
       7828095047
     जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश)
         सधन्यवाद
    ।
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...