"तिरंगा"
भारतीयों का ये स्वाभिमान है तिरंगा।।
तिरंगा में है रंग तीन, घबरा गया है चीन-2
अब ना लेगा वह,भारतीय भूमि से पंगा।
भारत भू के लिए------------
केसरिया श्वेत हरित, संविधान में है पारित-2
भारतीय संविधान कहता, सभी रहे चंगा।
भारत भू के लिए----------
प्रतीक है ऑन का, जांबाजों के बलिदान का-2
जज्बा जगाएं जवानों का, ना होंगे तब दंगा।
भारत भू के लिए---------
श्वेत है सादगी रंग,स्वच्छता भी है संग-2
स्वच्छ रखो तटिनी,है जो पावन गंगा।
भारत भू के लिए------------
सोंधी माटी यहां की, प्रेरक है जहां की-2
कोई ना रहेगा अब, भूखा और नंगा।
भारत भू के लिए-----------
"कुशराम"करो सम्मान,यह तिरंगा है महान-2
लहराएगा तिरंगा, जिस में समाया त्रय रंगा।
भारत भू के लिए, वरदान है तिरंगा।
भारतीयों का ये, स्वाभिमान है तिरंगा।।
रचनाकार- बी एस कुशराम बड़ी तुम्मी
जिला-अनूपपुर (मध्य प्रदेश)
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें