गुरुवार, जून 04, 2020

पर्यावरण पर करमा गीत: राम सहोदर


पर्यावरण पर करमा गीत
फूट गया तकदीर, तेरे करमन से रे। हाय-2
तेरे करमन से रे , फूट गया तकदीर, तेरे........।
1)
तेरे हित का काम करत हैं ये तरुवर है सारे।
हाय-हाय ये तरुवर हैं सारे।
फिर भी तेरे समझ न आवै, इनहिं चलावे आरे।।
तेरे करमन से रे फूट गया..................।
2)
पेड़ को कितना मारे-काटे तऊ न मानै बैर । हाय-हाय तऊ न मानै बैर।
मार का बदला फल है देता अउर मनाबै खैर। तेरे करमन से रे ।
फूट गया तकदीर....................।।
3)
आॅक्सीजन दे के साॅंस बचावै, पानी देके जान। हाय-हाय पानी देके जान।
धूप को सह छाया देवे, पर्यावरण महान। तेरे करमन से रे। फूट गया तकदीर.............।।
4)
वन महोत्सव लक्ष्य को देखो, पहली गलती सुधार।
हाय-हाय पहली गलती सुधार।
रखो सहोदर नाता इनसे ये मुक्ति के द्वार। तेरे करमन से रे। फूट गया तकदीर तेरे करमन से रे ............।।
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...