काव्य प्रतियोगिता में हमारे रचनाकारों ने मारी बाजी
नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान कदमकुआं पटना 3 संस्था द्वारा विषय-कोरोना महामारी का सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पर विगत दिनों (28 अप्रैल 2020 से 01 मई 2020) के मध्य ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता में हमारे रचनाकारों ने भाग लिया। आज 03 मई को उसके परिणाम की घोषणा हुई जिसमें तीन प्रथम पुरस्कार सहित बाल श्रेणी में एक प्रथम व एक द्वितीय सहित कुल नौ लोगों को सम्मान प्राप्त हुआ। हमारे लिए आप सभी प्रथम हैं।
यह इस बात को प्रमाणित व रेखांकित करता है कि जैसी प्रतिभाएं अन्यों में है, अन्य स्थान के लोगों में है, वही प्रतिभा सभी में है। आवश्यकता है तो केवल अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मुखर होकर सामने आने की। खुशी है कि "आपस की बात सुनें" ब्लॉग के माध्यम से शनैः शनैः एक साहित्यिक वातावरण बनाने का प्रयास सफल हो रहा है। इस सफलता के पीछे सभी रचनाकारों और सुधी पाठकों का स्नेह व सहयोग है। सभी विजेता व सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई। हमारी ब्लॉगर टीम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
भवदीय
ब्लॉगर टीम
1 टिप्पणी:
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जैसे विषय पर आधारित कवियों के प्रतियोगिता में "आपस कि बात "मंच के कवियों ने श्रेष्ट स्थान रखकर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया हैं | प्रयास में लगे बड़े भैया व अन्य सभी के प्रयास के लिए नमन |बहुत बड़ी पीढ़ी आयी और गयी अनंत काल तक उन्ही कि चर्चा हैं जिन्होंने अपे ज्ञान और अनुभव से वर्तमान और भविष्य कि पीढ़ी को साहित्य उपलब्ध कराते रहे | समाज में रहते हुये सभी के पास अनुभव खजाना हैं उसे साहित्य कि विभिन्न विधाओं के माध्यम से रंगीन बनाकर समाज के बीच सौपना चाहिए |सभी साहित्यकारों के प्रयास के लिए पुनः सभी का अभिनन्दन |
एक टिप्पणी भेजें