मंगलवार, अप्रैल 28, 2020

कोरोना (कविता)आल्हा तर्ज:धर्मेन्द्र कुमार


कोरोना (कविता)आल्हा तर्ज

चीन देश से निकला कोरोना,
मचा दिया है हाहाकार।
सूक्ष्म कणों से इतनी भयानक,
सूक्ष्म कणों से इतनी भयानक
हो रही जग में नरसंघार॥

चीन देश..........

इतनी घातक मारक क्षमता,
मिसाइल भी बौने पड़ जाएं।
ब्रिटेन,अमेरिका,इटली,जर्मनी,
ब्रिटेन ,अमेरिका, इटली, जर्मनी,
इस प्रकोप से बच नहिं पाएं॥

चीन देश से............

विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालत,
नाजुक , सहमें और लाचार।
बडे़ बडे़ डाक्टर, और वैज्ञानिक,
बडे़ बडे़ डाक्टर और वैज्ञानिक,
शोध कार्य में दिन - रात गुजार॥

चीन देश से..........

सर्दी खांसी बुखार के लक्षण,
कोरोना अपनी पहचान बताय।
आम नागरिक थर थर कांपें,
आम नागरिक थर थर कांपें
कोरोना हम तक पहुंच न जाय॥

चीन देश से............

भारत में जब पहुंचा कोरोना,
जनता कर्फ्यू दियो लगवाय।
जब इतनें में भी  बात बनी न,
जब इतनें में भी बात बनी न
लाकडाउन की घोषणा हो जाय॥

चीन देश से .........

स्कूल कालेज,उद्योग धंधे,
बंद हो गया है यातायात।
बाजार की रौनक फीकी पड़ गयी,
बाजार की रौनक फीकी पड़ गयी
अर्थव्यवस्था में पहुंचा आघात॥

चीन देश से...........

सोशल डिस्टेंसिंग साफ-सफाई,
चेहरे में मास्क लगाय।
सैनटाइजर उपयोग अधिकतम,
सैनटाइजर उपयोग अधिकतम
कोरोना से यही बचाय॥

चीन देश से............

बाहर न घूमना घर में रहना ,
देश भक्त की यही पहचान।
एक दिन हारेगा कोरोना,
एक दिन हारेगा कोरोना
जीतेगा मेरा हिन्दुस्तान॥

चीन देश से ........

स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस प्रशासन,
जय जय हो भारत सरकार।
नमन् है कोरोना योद्धायों को,
नमन् है कोरोना योद्धायों को
जिसने किया है कडा़ प्रहार॥

चीन देश से............

आपका भाई-✍✍ धर्मेंन्द कुमार पटेल


4 टिप्‍पणियां:

अखिलेश कुमार पटेल ने कहा…

अति सुंदर पंक्ति

Unknown ने कहा…

आप हमारे क्षेत्रीय कुर्मि क्षत्रिय समाज बांधवगढ़ के उगते हुए सितारे हैं अपने कविता के माध्यम से आप ने क्षेत्रीय समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं

Unknown ने कहा…

आप हमारे क्षेत्रीय कुर्मि क्षत्रिय समाज बांधवगढ़ के उगते हुए सितारे हैं अपने कविता के माध्यम से आप ने क्षेत्रीय समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं

Pramod K Patel ने कहा…

आपकी कविता के माध्यम से लोगों को अनुशासन का ज्ञान होता है ऐसे महान पुरुष को सत सत नमन करते हुए शुभकामनाएं

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...