स्वच्छता शपथ



शपथ हम आज लेते हैं ,विमल भारत बनाएंगे।

हो निर्मल गांव चौराहे , गली  खोरी   सफाएंगे । 

जलालय में नहीं हम मूत्र- मल ,नाली गिरायेंगे।

बीमारी ना कोई  होवे ,सकल  विपदा  हटाएंगे ।

न शिक्षा केंद्र गंदा हो, निकट आवास परित: ही।

 रखे निज देह को सुथरा, बसन निर्दाग  धारेंगे  ।

सौच शौचालय में जाने का,समझ सारे सिखाएंगे ।

कलम नाखून का करके ,अमल सब जन कराएंगे ।

स्वच्छता अभियान से जुड़कर,  सभी कोई करें कोशिश,

 मिशन सरकार का आगे, सफल भरसक बनाएंगे ।

न  कोई  होयेगा   रोगी ,  न कोई  रोग  ही   होगा ।

स्वच्छ भावो का वर्धन कर ,शपथ अनुचर बनाएंगे ।

पशू  जो  पालतू घर में , उन्हें भी   स्वच्छता   देंगे ।

मरे पर उनको अच्छे से  ,दफन  धरती  कराएंगे  ।

न पन्नी  प्लास्टिक  कचरे, धरा पर  फैलने  देंगे ।

नहीं दुर्गंध मारुत हो, समझ सब  में  जगायेंगे ।

सही कूड़े का निस्तारन ,मिशन संपूर्णता खातिर।

प्रदूषण को समन करने , हरे  पादप लगाएंगे ।

ये कहता है सहोदर भाव को ,पीछे न हटने दें ।

कि अपने देश के खातिर, सदा तन मन लुटायेंगे।।

-राम सहोदर पटेल, सनौसी 

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...