रविवार, जनवरी 11, 2026

अक्षर क्या है?

अक्षर क्या है?

अक्षर क्या है?

अक्षर ही सृष्टि का रहस्य है।

अक्षर से ही,
प्रकटा समाज का दृश्य है।

अक्षर से विहीन,
हिलता नहीं कोई पत्ता।

अक्षर ही तो है,
जो जग पर,
कायम कर रखी सत्ता।

वह परम सत्य है,
अविनाशी है,
आदि है और अंत भी।

अक्षर ही तो है,
जिसने मां मुख से गुरु मुख तक,
ज्ञान ज्योति जलाई।

सृष्टि की विविध रूप दिखाई।
चरम के परम को पाने में,
जीवन क्रीडा में धूम मचाई।

अक्षर ही तो है,
जब जन्मा था जग में,
ढोल-नगाड़े झंकार उठे।

जब अर्थी उठी, तब
"राम नाम सत्य है" के स्वर गूंजार उठे।

वह अक्षर ही तो है,
जिसने हम सबको,
संबंधों में बांधा है।

माता-पिता, भाई-बंधु सभी को,
देता अपनी कंधा है।

अक्षर ही तो है,
जो अजय है,
परम सहोदर है,
परम सत्य है।

कलमकार
राम सहोदर पटेल, शिक्षक हाई स्कूल
संकुल - आमडीह, जिला शहडोल, म.प्र.

[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर email करें।]

कोई टिप्पणी नहीं:

अक्षर क्या है?

अक्षर क्या है? अक्षर क्या है? अक्षर ही सृष्टि का रहस्य है। अक्षर से ही, प्रकटा समाज का दृश्य है। अक्षर से विहीन, हिल...