दिन.... बुधवार
दिनांक ...17 - 03 - 2021
" कर्ज़ चुकाना पड़ता हैं
यहाँ फ़र्ज निभाता पड़ता हैं ,
दुनिया का दस्तूर यही है
यहाँ गम में भी मुस्कुराना पड़ता है " ।
...............................................................
दिन - शुक्रवार
दिनांक - 26 - 03 - 2021
नहीं होता अब यकीन किसी पर
जीवन मे हर इंसान नया सबक दे जाता हैं ,
पहने हैं चेहरे पर सबने नकाब
कोई पराया तो कोई अपना बन धोखा दे जाता है ।
झूठ की बुनियाद पर टिकी है दुनिया
सच को कोई पहचान नही पाता है ।
स्वार्थ और मतलब के लिए जीते हैं लोग
तभी तो आज इंसान ही इंसान का दुश्मन बन जाता है।
..............................................................
सादर नमन माँ शारदा
सादर नमन मंच
दिनांक - 28 - 03 - 2021
दिन - रविवार
प्यार के रगं हजार
जिससे है जीवन मे बहार ,
खुशियों से झूमो ,नाचो , गाओ
और मनाओ रंगो का त्यौहार ।
जला के आज अपनी सारी बुराई
होगी जीत हमेशा सच्चाई और अच्छाई की ,
गुजिया और नमकीन की ख़ुशबू के साथ
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार ।
शोभा तिवारी "समीक्षा"
उत्तराखंड
आप सभी को मेरी और मेरे परिवार की ओर से आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 🙏🙏💐💐😊😊
....................................................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें