🌷 शिक्षक दिवस🌷
शिक्षक दिवस आज है,
हम सबको बड़ा नाज है,
शिक्षक से ही कायम है,
गरिमामयी समाज है।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन,
इन्हें करें हम सब नमन,
जन्मदिन है पांच सितंबर,
शिक्षक दिवस आज है।
शिक्षक युग निर्माता है,
सभी को यही सिखाता है,
सद्कर्म,सद् व्यवहार से,
बन जाए सबके काज है।
अभी कोरोना काल है,
शिक्षक का हाल बेहाल है,
घर घर जाकर बताओ तुम,
यह शासन की आवाज है।
"कुशराम"करता है आह्वान,
शिक्षक का सब करो सम्मान,
शिक्षक के दिव्य ज्ञान से ही,
उभरेगा सभ्य समाज है,
शिक्षक दिवस आज है।।
रचनाकार- बी.एस. कुशराम बड़ी तुम्मी
जिला -अनूपपुर (मध्य प्रदेश)
1 टिप्पणी:
शिक्षक दिवस पर बहुत सुंदर रचना सर
एक टिप्पणी भेजें