बुधवार, अगस्त 21, 2019

तुम कहो तो गीत गाऊँ:सुरेन्द्र कुमार पटेल

तुम कहो तो गीत गाऊँ

सुरेन्द्र कुमार पटेल  

तुम कहो तो नाच लूं,
तुम कहो तो गीत गाऊँ,
तुम कहो तो हर्ष से भरूँ,
तुम कहो तो विषाद में डूब जाऊं

तुम कहो तो दीप जले,
तुम कहो तो गुलाल उडाऊं,
तुम कहो तो अँधेरा कर लूँ ,
तुम कहो तो मशाल जलाऊँ

तुम्हारे कहे हल चले,
तुम कहो तो बीज बोऊं,
तुम कहो तो नत रहूँ,
तुम कहो तो सीधा होऊँ

तुम कहो तो कुछ कहूँ,
तुम चुप कहो तो चुप रहूँ,
तुम कहो तो रो लूँ
तुम कहो  तो सहूँ

तुम कहो तो आँखें खोलूं,
तुम दृष्टि दो तो  देख लूं,
तुम कहो तो संविधान रखूँ,
तुम कहो तो ये हक फेंक दूँ

तुम कहो तो गुलाम बनूँ,
तुम कहो  तो आजाद हूँ,
तुम कहो तो बिना नीर नदी में बहूँ,
तुम कहो  बर्बाद को आबाद तो आबाद कहूँ
रचनासुरेन्द्र कुमार पटेल,ब्योहारी 
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें]

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...