"श्रद्धांजलि"
विनम्र श्रद्धांजलि देश के वीर सपूतों को,
जो देश की सरहद में कुर्बान हुए।
वंदनीय मातृभूमि के रक्षार्थ ,
सर्वस्व न्योछावर कर बलिदान हुए॥
सिसकियाँ हर भारतवासी के दिल में है,
धरती के वीर शहादतों के अर्पण में।
आज शोकाकुल है समूचा हिंदुस्तान,
उन खाकीवर्दी शहीदों के समर्पण में॥
दर्द को सहम कर विष की प्याला पी गये,
गौरवशाली मुल्क के अपमान में।
आज हिंद की मिट्टी रक्त रंजित है,
अंत तक डटे रहे मातृभूमि के सम्मान में॥
इस हृदय विदारक शहादत पल में,
वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित है।
आज सारा हिंदुस्तान साथ खड़ा है,
अश्रुपूरित नैन से पुष्पगुच्छ समर्पित है॥
दोस्ताना हाथ बढ़ाया था जिसने,
दुष्ट! निर्ममता से हम पर वार किया।
सोचा नहीं एक पल भी कातिल,
हिंद के जमीं में निष्ठुरता से प्रहार किया॥
वक्त आएगा एक दिन प्रतिकार लेने का,
हर भारतवासी का खून खौल रहा है।
अब उसी के भाषा में हम सीख देंगे,
हर नौजवान सीना तरकस खोल रहा है॥
छल,कपट,कूटनीति से जो हमें रुलाया है,
अब नहीं छोड़ेंगे उन गुनाहगारों को।
रिपु दमन में पूरी ताकत लगा देंगे,
मौत के घाट उतारेगें उन हत्यारों को॥
--------------------0--------------------
रचना
मनोज कुमार चंद्रवंशी
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश
रचना दिनाँक-१८|०६|२०२०
विनम्र श्रद्धांजलि देश के वीर सपूतों को,
जो देश की सरहद में कुर्बान हुए।
वंदनीय मातृभूमि के रक्षार्थ ,
सर्वस्व न्योछावर कर बलिदान हुए॥
सिसकियाँ हर भारतवासी के दिल में है,
धरती के वीर शहादतों के अर्पण में।
आज शोकाकुल है समूचा हिंदुस्तान,
उन खाकीवर्दी शहीदों के समर्पण में॥
दर्द को सहम कर विष की प्याला पी गये,
गौरवशाली मुल्क के अपमान में।
आज हिंद की मिट्टी रक्त रंजित है,
अंत तक डटे रहे मातृभूमि के सम्मान में॥
इस हृदय विदारक शहादत पल में,
वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित है।
आज सारा हिंदुस्तान साथ खड़ा है,
अश्रुपूरित नैन से पुष्पगुच्छ समर्पित है॥
दोस्ताना हाथ बढ़ाया था जिसने,
दुष्ट! निर्ममता से हम पर वार किया।
सोचा नहीं एक पल भी कातिल,
हिंद के जमीं में निष्ठुरता से प्रहार किया॥
वक्त आएगा एक दिन प्रतिकार लेने का,
हर भारतवासी का खून खौल रहा है।
अब उसी के भाषा में हम सीख देंगे,
हर नौजवान सीना तरकस खोल रहा है॥
छल,कपट,कूटनीति से जो हमें रुलाया है,
अब नहीं छोड़ेंगे उन गुनाहगारों को।
रिपु दमन में पूरी ताकत लगा देंगे,
मौत के घाट उतारेगें उन हत्यारों को॥
--------------------0--------------------
रचना
मनोज कुमार चंद्रवंशी
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश
रचना दिनाँक-१८|०६|२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें