सोमवार, मार्च 23, 2020

कोरोना त्रासदी: धर्मेंद्र कुमार पटेल


🙏नवरात्रि भगत गीत🙏
😌😌😌😌😌😌😌
देश विदेश में फैला करोना,इसकी क्या है दवाई हो मां मैया
इसकी क्या है दवाई हो मां मैया
देश विदेश में ............2

बडे़ बडे़ डाक्टर और वैज्ञानिक कर रहे इसकी खोजाई हो मां मैया
कर रहे इसकी खोजाई हो मां मैया
देश विदेश में.............2

पहली दवाई साफ सफाई,और मास्क लगवाई हो मां मैया।
और मास्क लगवाई हो मां मैया।
देश विदेश में...........2

दूसरी दवाई भीडभाड से स्वयं को अलग करवाई हो मां मैया।
स्वयं को अलग करवाई हो मां मैया
देश विदेश में.............2

तीसरी दवाई सब कोउ अपने अपने घर  घुस जाई हो मां मैया।
अपने घर घुस जाई हो मां मैया।
देश विदेश में............2

चौथी दवाई कानून का पालन
नागरिक फर्ज निभाई हो मां मैया।
नागरिक फर्ज निभाई हो मां मैया।
देश विदेश में ...............2

यहै भगत का भोग लगाई,
अपनी जान बचाई हो मां मैया।
अपनी जान बचाई हो मां मैया।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आपका भाई - धर्मेन्द कुमार पटेल✍️✍️
[23/03, 11:48 AM] Dharmendra Patel Naugawan: 💐करोना त्रासदी पंक्तियां💐
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

फैला करोना जग में 2 , मची त्राहि त्राहि हो।
कैसे करें कैसे बचें, कैसे जान बचाई हो।।
कैसे करें . ...........2

फैला करोना ..........

आवागमन बन्द होइगय, कर्फ्यू दियो लगाई हो।
बाहर न निकलें ,घर में रहें ,अपनी जान बचाई हो ।।
फैला करोना ............

तेजी से फैल रहा ,कोरोना  महामारी हो।
सजग रहें , सतर्क रहें ,ध्यान रखें सफाई हो।।
फैला करोना..............

भीड़भाड़ से दूर रहके , अकेले समय बिताई हो।
स्वस्थ्य रहें मस्त रहें, कोरोना की यही दवाई हो।।

फैला करोना................

सरकार के फैसले की ,सब करें बडाई हो।
तभी होगी जल्दी होगी कोरोना की विदाई हो।।

फैला करोना.............

आपका भाई धर्मेन्द कुमार पटेल✍️✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...