गणतंत्र दिवस: एक सुन्दर संस्मरण

सहयोग फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस का अनूठा आयोजन


गणतंत्र या गणराज्य यानी जनता का राज। एक ऐसा तंत्र जो जनता द्वारा जनता के लिए बनाया गया हो। गणराज्य के अपने प्रतीक, उद्देश्य एवं कर्तव्य निश्चित किए गए हैं। उन प्रतीकों, उद्देश्यों के प्रचार प्रसार एवं गणतंत्र में निहित कर्तव्यों के अनुपालन से ही गणराज्य को सुरक्षित और जनउपयोगी बनाए रखा जा सकता है। हमे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब भी अवसर मिले आजादी  के प्रतीक चिन्हों को वितरित किया जाए एवं उसके उउद्देशिका  का वाचन हो जिससे आम नागरिकों को गणतंत्र एवं उसके संविधान में  जागरूकता, आस्था एवं समर्पण में वृद्धि हो।


जहां एक ओर हमारे गणतंत्र को परिभाषित करता हुआ संविधान है, तो तिरंगा उसका निर्विवाद प्रतीक, जहां बाबा साहब उस निर्माण के धुरी हैं वही 26 जनवरी उस गणतंत्र का जन्मोत्सव । यह सब रोमांचक रूप से प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करता है फिर चाहे उसका संबंध किसी भी धर्म जाति या राज्य से क्यों न हो। इस बार का गणतंत्र एक संस्मरण के रूप में मेरे लिए हमेशा स्मरणीय रहेगा, इसलिए इसके कुछ पलों को साझा करना चाहूँगा. इस संस्मरण को यादगार बनाने में मेजर के के पटेल एवं उनकी संस्था सहयोग फाउंडेशन की अहम् भूमिका रही, जिन्होंने अपने  साथियों के साथ गणतंत्र दिवस का अनूठा आयोजन दिनांक 26 जनवरी 2023 को  गया । जिसे स्मरणीय बनाते हुए मेरे द्वारा शहडोल जिला एवं संभाग मुख्यालय से ग्राम खड्डा तक साइकिल चलाकर एक यात्रा का संकल्प पूरा किया गया. वर्षों से इस संकल्प को पूरा करने का मन था, जब-तब विचार कौंधता था किन्तु मेरे अभिन्न मित्र के के पटेल की सतत प्रेरणा से यह संकल्प गणतंत्र दिवस को पूरा हो सका. 



इस यात्रा का समापन और सुन्दर ढंग से हो, इसके लिए संभाग के  सुदूर ग्राम खड्डा में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण पश्चात उस जिला पंचायत वार्ड के चुने हुए प्रतिनिधि को तिरंगा झंडा, संविधान की पुस्तक और बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर गणतंत्र के महत्व और उसके संरक्षण को महत्व को रेखांकित किया गया। इस आयोजन का मुख्य बिंदु यह रहा की गणतंत्र के प्रतीक राष्ट्रध्वज को साइकिल चलाकर 6.5 घंटे में 100 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करके शहडोल से ग्राम खड्डा लाया गया जिसे रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न कस्बों में राहगीरों के साथ साझा भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य व्यवस्था सहयोग फाउंडेशन के संस्थापक मेजर के के पटेल, समाजसेवी अनिल पटेल जी नगनौड़ी एवं सुरेंद्र पटेल जी उकसा  ने किया।

ग्राम खड्डा के सेक्रेटरी श्री श्रीकांत जी पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों का स्वल्पाहार कराकर स्वागत किया। आयोजक के मुख्य अतिथि जिला पंचायत वार्ड 3 जिला शहडोल के जिला पंचायत सदस्य पुस्पेंद्र पटेल जी रहें। जिन्होंने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से रनिंग एवं साइक्लिंग के महत्व को बताया। उन्होंने सहयोग फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए युवाओं को इससे प्रेरणा और सीख लेने की बात कही।इस यात्रा के मध्य ब्यौहारी क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री रामपाल जी भी कुछ समय के लिए समलित हुए एवं युवाओं का हौसला बढ़ाया और ऐसे ही कार्यों को आगे भी करते रहने की बात कही।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में मुख्य सहयोगी युवा उद्यमी अनिल पटेल, ग्राम तेंदुआढ सुरेंद्र पटेल युवा समाजसेवी एवं शिक्षक ग्राम उकसा, सुरेंद्र प्रसाद पटेल  शिक्षक एवं समाजसेवी ग्राम तेंदुआढ़, राज कुमार पटेल, ग्राम पंच उकसायुवा क्रिकेटर विकाश पटेल ग्राम आमडीह शिवा पटेल भोगिया श्री देवेंद्र पटेल, अखेतपुर श्री सुरेंद्र पटेल ग्राम उकसा श्री सतेंद्र पटेल पूर्व ग्राम पंच उकसा श्री रामपाल पटेल श्री रामबहोर पटेल, एवं श्री अनिल पटेल जी नगनौड़ी समाजसेवी, स्टार मेडिकल हॉस्पिटल के एसिटेंस डॉक्टर श्री नामदेव जीएवं ग्राम खड्डा ग्रामवासी उपस्थित रहे. साथ ही  श्री बंशबहादुर पटेल, श्री राम कलेश पटेल, पुरैना श्री आकाश पटेल, उकसा  आप सभी इस कार्यक्रम के प्रेरक बनकर सहयोग किए।

आप सभी ने गणतंत्र को जीवंत और अक्षुण्ण बनाए रखने में इस  जागरूकता अभियान को संपन्न कर अपना अमूल्य योगदान दिया है। आप सभी की प्रेरणा एवं परिश्रम के बिना यह कार्य संभव नहीं हो सकता था। लेखक आप सभी को शहडोल संभाग की क्षेत्रीय जनता की ओर से धन्यवाद प्रेषित करता है एवं ब्लॉग के संचालक को इस लेख को स्थान देने के लिए आभार प्रकट करता है।

इ. प्रदीप जी, उकसा.

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...