बुधवार, जून 10, 2020

प्रकृति से प्रेम: रमेश प्रसाद पटेल


प्रकृति से प्रेम

प्रकृति से है जीवन
सृष्टि का संचालन।
अनवरत से चल रहा
उसी के हाथ में नियंत्रण।
सर्वशक्तिमान है
जीवो का महाकाल है।
प्रकृति को नगण्न न समझ
हथियारों का भी ढाल है।
प्रकृति में सभी समाये
जानते हुए बने अनजान।
परिणाम आया मिटा शान
ज्ञानी बनकर हुई अज्ञान।
जो सत्य है जो अनंत है
निज हित में करते प्रहार।
स्वार्थपरता में डूबे
तन मन में भरा अहंकार।
क्रोध में अंधा बने हुए
हृदय में प्रेम हुआ नष्ट।
बादलों की गरज जैसे
परिणाम में छाया कष्ट।
प्रकृति से प्रेम करिये
जीवन में हर्ष छाएगा।
परिवार का मुखिया
समझे उद्धार हो जाएगा।
ऋषि-मुनियों ने गायी
दैवी प्रकृति प्रेम की।
स्वार्थ त्यागें हृदय से
जीवन को जीने की।


रचना: रमेश प्रसाद पटेल
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...