स्वच्छता गीत (राई)
स्वच्छ भारत करो, स्वस्थ भारत करो-2
तन-मन को उजला बना लो.... ओ दी दी ओ
घर मा शौचालय बना लो
नदी और नाला जाना छोड़ो
शौचालय से नाता जोड़ो-2
लोटा न धरो, खुले शौच न करो-2
तन-मन को उजला बना लो.... ओ भईया रे
घर मा शौचालय बना लो
शौच के बाद औ खाने से पहले
साबुन से हाथों को धो ले-2
मन ही मन ये ठान, ये कहना तु मान-2
तन मन को उजला बना लो... ओ भइया रे ...
घर मा शौचालय बना लो
जल श्रोतों की करो सफाई
गली मोहल्ला साफ हो माई-2
साफ़ – सुथरा रहो, यही सबसे कहो-2
तन-मन को उजला बना लो.... ओ दी दी ओ
घर मा शौचालय बना लो
तन हो उजला मन हो उजला
पीने का पानी होवे उबला-2
साफ़ पानी पियो, सब निरोगी जियो-2
तन-मन को उजला बना लो.... ओ दी दी ओ
घर मा शौचालय बना लो
स्वच्छ हो परिसर स्वच्छ हो शाला
सुन लो गुन लो बालक- बाला-2
‘कुशराम’ ये कहें, स्वच्छ सब कोई रहें-2
तनमन को उजला बना लो .. ओ भईया रे
घर मा शौचालय बना लो
Ⓒबी एस कुशराम
प्रधानाध्यापक, माध्यमिक
विद्यालय बड़ी तुम्मी
विकासखंड-पुष्पराजगढ़, जिला-अनूपपुर
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें