मंगलवार, अक्टूबर 15, 2019

सूरज के बहाने:सुरेन्द्र कुमार पटेल की कविता

सूरज के बहाने

अनन्त ताप का स्वामी,
है अनन्त जिसकी आभा।
अगणित जन जिसके दरबारी,
होती है जिसकी अनन्त सभा।

स्वयं केंद्र बिंदु है जो,

है जो पथिकों का ठहराव।
है जो सतत स्रोत शक्ति का
वह भी ढूढें क्या स्वयं प्रभाव?

हम धरती के लघु जन,
चलती जिस पर सत्ता।
पंकज है जिसका अनुगामी
और अनुगामी है पत्ता-पत्ता।

जीवन की जननी तुम हो,
डोर तुम्हीं बांधे हो जीवन की।
संसार की श्वास तुम्हीं हो,
और तुम्हीं हो मालिक इसके टूटन की।

अनन्त काल से ग्रह, नक्षत्र और तारे,
जिस परिधि की कर रहे परिक्रमा।
क्या कुपित भयंकर इतना होगा,
क्या उसका मन भी डोलेगा भयसा।

देखो कद अपना और शक्ति भी,
देखो कितना ऊंचा सिंहासन है।
बदलेगा कालचक्र और ऋतुएँ बदलेंगी,
क्योंकि यह तो तुम्हारा ही अनुशासन है।

टूट रहा ये अनुशासन तुमसे,
त्राहि-त्राहि मची है धरती में।
तुम ताप बढ़ाते क्यों जाते हो,
फिर क्या कद्र रहेगी इस जगती में।

यद्यपि जीवन दीर्घ तुम्हारा,
पर मत भूलो हम ही जलअर्घ्य चढ़ाते हैं।
देखो, धरती ही तुमको सिर धरती,
शाम ढले प्रभाव शेष नहीं रह जाते हैं।

तुम हो सूरज इनकार किसे,
पर पीठ किये तो छाया है।
ताप प्रभाव की भी सीमा है,
वरना बादल की भी तो माया है!


कर्तव्य मार्ग से विचलित हो,
ऊष्णता इतनी बरसाते हो।
सहज, सरल स्वभाव जन की,
भीतर इनके वैमनस्य भाव उकसाते हो।

अभी-अभी तो क्षितिज पटल पर,
शीतल-शीतल थी दहकती तेरी काया।
धरा के शीश मुकुट तक आते-आते,
तुमने अपना रौद्र रूप यों दिखलाया।


अपेक्षाओं पर थी जिनकी किलकारी,
शोषक बन उनको तुमने बिलखाया।
चला तेज पुंज प्रभाव मारीचि का,
धरती के जन-जनको झुलसाया।

यह गौरव जो तुम्हें मिला,
तुम धरती के रहे अति नियरे।
वैसे तो शून्य में सूर्य बहुत हैं,
हम जिनको कहते हैं तारे।

ग्रह, उपग्रह हैं अति लघुरूप
नहीं तुलना विशाल देह से तेरी।
सौरगगन के मुखिया हो तो,
ग्रह,उपग्रह से समान नेह हो तेरी।


हे! सूर्य तुम्हीं बतलाओ,
क्या नेताओं के घर आते-जाते हो?
सूर्योदय पर तो न तपते,
अग्निबाण सिंहासन पाते ही बरसाते हो

रचना:सुरेन्द्र कुमार पटेल 

[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। कृपया  अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]


[विशेष आग्रह: ब्लॉगर टीम "आपस की बात सुनें" पुनः स्मरण कराना अपना कर्तव्य समझती है कि इस ब्लॉग का प्रारम्भ स्थानीय स्तर पर लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है. अतः यदि यह ब्लॉग आप तक पहुँच रहा है तो कृपया इस अवसर का लाभ उठायें. बिना किसी पूर्वाग्रह के हम आपकी  रचनाओं को प्रकाशित करने और लोगों तक पहुँचाने  का प्रयास करेंगे. यदि आप स्वयं लिखने के लिए अपना अमूल्य समय दे  सकें तो अवश्य रचनाएं हम तक भेजें, साथ ही स्कूलों और कालेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी रचनाएँ हम तक पहुँचाने का कष्ट करें. कृपया देखें नियमावली ]

4 टिप्‍पणियां:

Er. Pradeip ने कहा…

अति सुंदर रचना।

Unknown ने कहा…

आप बहुत अच्छे गोतखोर हैं। आप विचारों की गहराई से इतने सुन्दर मोती खोज कर निकाल कर लाये हैं। अति सुंदर रचना👍🏼

आपस की बात सुनें ने कहा…

रचनाकार की रचना को सराहने का आप दोनों का बहुत-बहुत धन्यवाद। रचनाकार को जरूर इससे नई रचना के लिए प्रेरणा मिलेगी।

Unknown ने कहा…

बहुत ही सुन्दर रचना...

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...