संगठन की शक्ति से, देश और समाज की भक्ति से,
एकता के भाव से, निश्छल स्वभाव से।।
तकदीर बदल जाएगी........
शिक्षा के प्रसार से, अशिक्षा पर प्रहार से।
विज्ञान के चमत्कार से, रुढियों के विनाश से।।
तकदीर बदल जाएगी............
युवाओं के जोश से, सामाजिक विश्वास से।
बड़ों के आशीर्वाद से, गरीबों के उद्धार से।।
तकदीर बदल जाएगी........
इतिहास के ज्ञान से, संविधान के सम्मान से।
समाज को दान से, दूर रहो गुटखा और पान से।।
तकदीर बदल जाएगी.......
आडम्बर के त्याग से, सच्चाई के मार्ग से।
मानवता के गुणों से, दूर रहना दुर्गुणों से ।।
तकदीर बदल जाएगी.......
प्रस्तुति- धर्मेन्द्र कुमार पटेल
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें]
3 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया प्रेरणा दायक कविता
Very Inspiring
-Er Pradeip
बहुत-बहुत आभार।
एक टिप्पणी भेजें