शुक्रवार, अगस्त 16, 2019

तकदीर बदल जाएगी


संगठन की शक्ति से, देश और समाज की भक्ति से,
एकता के भाव से, निश्छल स्वभाव से।।
तकदीर बदल जाएगी........


शिक्षा के प्रसार से, अशिक्षा पर प्रहार से।
विज्ञान के चमत्कार से, रुढियों के विनाश  से।।
तकदीर बदल जाएगी............



युवाओं के जोश से, सामाजिक विश्वास से।
बड़ों के आशीर्वाद से, गरीबों के उद्धार से।।
तकदीर बदल जाएगी........



इतिहास के ज्ञान से, संविधान के सम्मान से।
समाज को दान से, दूर रहो गुटखा और पान से।।
तकदीर बदल जाएगी.......


आडम्बर के त्याग से, सच्चाई के मार्ग से।
मानवता के गुणों से, दूर रहना दुर्गुणों से ।।
तकदीर बदल जाएगी.......

प्रस्तुति- धर्मेन्द्र कुमार पटेल 

[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें]

3 टिप्‍पणियां:

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.