(1) कोरोना करमा
हाय रे हाय, अब कोरोना आगे रे
सावधान हो जाओ, अब कोरोना आ गे रे
दुनिया भर मा कहर मचाइस, अब भारत की बारी-2
महामारी के रूप धरे हे, लाइलाज बीमारी
अब कोरोना आगे रे...
सावधानी ही बचाव है, मूलमन्त्र ये जान-2
चूक जरासी होई जाही ता लई लेही या प्रान
अब कोरोना आगे रे...
नाक, मुहे में मास्क लगाओ, समय की यही पुकार-2
साबुन से सब हाथ धोलो दिन में बारम्बार
अब कोरोना आगे रे...
हाथ मिलाना किसी को छूना फैलाव के जरिया -2
हाथ जोड़ अभिवादन करना, बनाके रखना दुरिया
अब कोरोना आगे रे...
छींकी, खांसी जब भी आवे, मुंह में धरो रूमाल-2
एक मीटर के दूरी रहिये, ना फैलो या काल
अब कोरोना आगे रे...
जनता कर्फ्यू देश मां लागू, घर मां सब बिलयाये-2
न कोऊ घर से बाहर जाए, और न अंदर आए..
अब कोरोना आगे रे...
रेलगाड़ी, बसें बंद हैं, बंद हवाई जहाज -2
मठ, मंदिर स्कूल बंद हैं औ मस्जिद में नमाज
अब कोरोना आगे रे...
लॉकडाउन कर्फ्यू है लागू, पालन करो तमाम-2
आप सभी से बिनती करता, तुम्मी के ‘कुशराम’
अब कोरोना आगे रे...
सावधान हो जाओ अब अब कोरोना आगे रे...
(2) कोरोना गीत
कोरोना के अजब कहानी,
बच के रहियो जानी
चीन से उपजा जग में फैला,
इसके अणु हैं बड़ा विषैला
लोगों के ले जिंदगानी
---बच के रहियो...
सर्दी-खांसी, ज्वर है लच्छन,
दरद से छटपट होवे तन मन
इन्हीं से तन में समानी
---बच के रहियो...
लोगों से लोगों तक जाता,
छूने से ये तन में समाता
अब ना करो मनमानी
---बच के रहियो...
नाक औ मुंह में मास्क लगाओ,
साबुन को उपयोग में लाओ
कर में लगे साबुन पानी
---बच के रहियो...
हाथ किसी से नहीं मिलाना,
हाथ जोड़ जयराम निभाना
ना करी वायरस मनमानी
---बच के रहियो...
लॉकडाउन का पालन करिये,
घर के बाहर नहीं निकरिये
करी है शासन फरमानी
---बच के रहियो...
भीड़-भाड़ में अब ना जाना
‘कुशराम’ जी के कहना माना
तबै बची जिंदगानी,
---बच के रहियो...
© बी एस कुशराम
प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय बड़ी
तुम्मी
विकासखंड-पुष्पराजगढ़, जिला-अनूपपुर
-000-
- आपसे अनुरोध है कि कोरोना से बचने के सभी आवश्यक उपाय किये जाएँ।
- बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएँ, मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी बनाये रखें।
- कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह अपने हाथों को धोएं। ऐसा कई बार करें।
- आपकी रचनाएँ हमें हमारे ईमेल पता akbs980@gmail.com पर अथवा व्हाट्सप नंबर 8982161035 पर भेजें। कृपया अपने आसपास के लोगों को तथा विद्यार्थियों को लिखने के लिए प्रोत्साहित करने का कष्ट करें।
5 टिप्पणियां:
मजा आ गया कर्मा गीत गाने में
बहुत अच्छा कर्मा गीत है
आनंद आ गया।👌
सचमुच लाजवाब गीत
इस तरह बिरले लोग ही मिल पाते हैं
एक टिप्पणी भेजें