शनिवार, मई 23, 2020

हमारे युवा और औद्योगिक क्रांति 2.0 :इंजी. प्रदीप पटेल


हमारे युवा और औद्योगिक क्रांति 2.0

परिस्थियाँ बदलती रहती हैं एक व्यक्ति, समूह अथवा भूगोल में खोजी गयी चीजें शेष मानव जीवन को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती हैं। पहिये के अविष्कार के पूर्व भी जीवन था लेकिन एक समूह के द्वारा खोजा गया पहिया और उसके अविष्कार ने शेष मानव जीवन को उसके उपयोग के लिए विवश कर दिया। जिन्होंने उस खोज को नकारा वो प्रतिस्पर्धा में टिक नहीं पाए और समाप्त हो गए। तकनीक न केवल काम को आसान बनाती है बल्कि उसे कई गुना ज्यादा बृहत रूप में आकार देने का भी कार्य करती है। कंक्रीट के घर न केवल मिटटी के घर के मुकाबले ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होते हैं बल्कि कंक्रीट और इस्पात के इतेमाल ने हमें सैकड़ों मंजिला ऊँचा भवन बनाने में सक्षम बनाया। भाप इंजन की खोज ने पूरी दुनिया को अंग्रेजों के सामने घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
इसलिए जो समय के साथ चल सकता है वही टिका रहा सकता है, जो आधुनिकता को अपनाएगा वही उन्नति करेगा। औदोगिक अविष्कार का प्रथम दौर ख़त्म हो चुका है। यह औद्योगिक  युग का दूसरा दौर है जिसे सूचना क्रांति, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का दौर भी कह सकते हैं। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है सूचना क्रांति का दौर मतलब जितनी ज्यादा सूचनाओं को हम प्रोसेस करेंगे और जितनी ज्यादा सूचना को हम संप्रेषित करेंगे उतने ही शीर्ष पर रहेंगे। यही करण है की आजकल आपको हजारों टी वी चैनलों पर लाखों कंटेंट मिलते हैं। इसके अलावा डिजिटल प्लेटफार्म , यू टूब, सोशल प्लेटफार्म के कंटेंट जोड़ दिए जाएँ तो अनगिनत कंटेंट हैं।
बहरहाल जो मै कहना चाहता हूँ वह यह कि आप सभी औद्योगिक क्रांति भाग 2 के मैकेनिज्म को समझें यहाँ पर आपको दो स्तर पर कार्य करना है:-
पहला#
अपने समय को बेकार के प्रायोजित कंटेंट से बचाएं। किसी को बेवजह अपना कीमती समय न दें और न ही प्रायोजित कंटेंट को ग्रहण करें। यह आपके सोचने समझने की शक्ति को बायस्ड या पक्षपात से ग्रसित करता है, खासकर राष्ट्रवादअध्यात्म और रिलिजन के पैकेजिंग में पोलिटिकल कंटेंट ऑफर करने वालों से बचें, ऐसे बहुत से व्हात्सप्प/फेसबुक ग्रुप हैं जो केवल पोलिटिकल गॉसिप के लिए बनें हैं और आपके जीवन में कोई वैल्यू ऐड नहीं करते; सिवाय समय बर्बाद करने के आज के युवा खासकर विद्यार्थी वर्ग अपने समय के महत्व को ध्यान में रखे क्योंकि समय पुल के नीचे से निकले हुए पानी की तरह है जो एक बार बह गया तो वापस नहीं आने वाला।
दूसरा#
जितना ज्यादा ज्ञान, हुनर, नए स्किल आप इस दौर में सीख सकते हैं उतना सीखना पहले कभी संभव नहीं था इसलिए ज्यादा से ज्यादा सिखाने वाले कंटेंट को देखिये, सुनिए , पढ़िए और अपनी क्षमता और स्किल को बढ़ाइए, यह सोचिये की हम इन्टरनेट और अपने मोबाइल पर क्या देखें जिससे हमारे योग्यता में वृद्धि हो और हम अपनी कमाई में चार पैसे जोड़ सकें, हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और हमारे घर के सदस्य ज्यादा योग्य बन सकें
अगर किसी ग्रुप या फोरम से जुड़ना भी हो तो उससे जुडें जो आपके जीवन में कोई वैल्यू ऐड करते हों और आपकी योग्यता व आर्थिक क्षमता को मजबूत बनाते हों।
सभी युवाओ से मेरा निवेदन है की प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपने समय के साथ न्याय करें और डिजिटल मीडिया के दुष्परिणामों से स्वयं को बचाते हुए इसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा अपने हित में करें
आपका साथी/ दोस्त
इंजी. प्रदीप पटेल,

नागपुर, महाराष्ट्र
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...