जगमग जगमग दिये जल उठे,
मनहुँ दिवाली आई।
लॉक डाउन की यह दीवाली,
राष्ट्रीय एकता दिखलाई।।
राष्ट्रीय एकता की भरी भावना,
ज्यों आदेश नृपति की पाई।
त्यों लाइट बत्ती गुल कर दिए,
दीपक सबहीं जलाई।।
कोरोना वायरस की आंधी जब,
भारत में ऊधम मचाई।
प्रधानमंत्री के आवाहन पर,
पब्लिक ने उत्साह दिखाई।।
तारीख पांच अप्रैल माह में,
नई दीवाली आई।
कोरोना वायरस को जीतने की,
कसम सभी ने खाई।।
इतिहास रच दिया जन-जन ने,
देशभक्ति गजब दिखाई।
सीना फूल उठा राजा का,
भारत की गरिमा लहराई।।
कुछ ने फिर से बजा के थाली,
ऊंची आवाज लगाई।
भागो-भागो कोरोना भागो,
यह आवाज गगन में छाई।।
इसी तरह तुम शासन का,
कहना मानो यदि भाई।
कहें सहोदर इस महामारी से,
विजय शीघ्र मिल जाई।।
रचनाकार:राम सहोदर पटेल,एम.ए.(हिन्दी,इतिहास)
स.शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल नगनौड़ी
गृह निवास-सनौसी, थाना-ब्योहारी जिला शहडोल(मध्यप्रदेश)
[इस ब्लॉग में प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। कृपया अपनी रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें