मंगलवार, अक्टूबर 08, 2019

आतंकवाद:कविता


    आतंकवाद

    रमेश प्रसाद पटेल  
    जग में आतंकवाद की है चल रही बयार हो,
    सजग ना हो रहा अब यह सकल संसार हो
    हलचलें  मचा रहा, जग त्रस्त हो रहा,
    परमाणु बम से हमले पैदा कर रहा
    यह अनल है, इसे समझ नहीं पतवार हो,
    सजग न हो रहा अब यह सकल संसार हो

    जग सो रहा सोचता, मौत का घर नहीं,
    कब अंत होगा इसका कोई पता नहीं
    कैसे स्वतंत्र हों. कब पार होंगे मझदार हो,
    सजग ना हो रहा अब यह सकल संसार हो

    आतंकवाद का शिकार नहीं केवल कश्मीर,
    न्यूयार्क  हमला बना अमेरिका पीर
    भूल न जाना, यह फल नहीं है अनार हो,
    सजग ना हो रहा अब यह सकल संसार हो

    शांति दंड टूटे, आतंकी प्राणों को कपाएँ,
    नाश! नाश!! हा महानाश!!! प्रलय लाएं
    सकल जगत डुबोने  वाली यह जलधार हो,
    सजग ना हो रहा अब यह सकल संसार हो

    टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे अवशेष मात्र रहेगा,
    विश्व जलकर राखों का ढेर  दिखेगा
    छाए ना पाए जगत में, अब ऐसा अंधकार हो,
    सजग न हो रहा, अब यह सकल संसार हो
    जग में आतंकवाद की है चल रही बयार हो,
     सजग न हो रहा अब यह सकल संसार हो

    रचना:रमेश प्रसाद पटेल, माध्यमिक शिक्षक 
    पुरैना, ब्योहारी जिला शहडोल (मध्यप्रदेश)
    [इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें, देखें नियमावली ]

    कोई टिप्पणी नहीं:

    तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

    तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...