रविवार, अक्टूबर 20, 2019

बापू की याद


बापू की याद 

रमेश प्रसाद पटेल 

भारत में फिर से, आजा राष्ट्रपिता गांधी।
दुख दर्द अब मिटा जा, आके महात्मा गांधी।।

भारत में आतंकवाद, जहर की  प्याली,
विश्व में छा रही है, घटा काली-काली।

बेगुनाह बूढ़े बच्चे, गोली से मारे जाते,
सार्वजनिक स्कूल भवन में बम फोड़े जाते।

आतंकवाद जड़ से, मिटा जा,राष्ट्रपिता गांधी।
दुख दर्द अब मिटा जा महात्मा गांधी।। 

अंग्रेजों से तूने भारत को स्वतंत्र कराया,
सत्य, अहिंसा, शांति-प्रेम का पाठ पढ़ाया।

बापूजी सुनो पुकार, आ गई समय की बोली,
अब न जलने पाए, यह आतंकवाद की होली।

सत्य, अहिंसा व शांति प्रेम सिखाजा गांधी,
दुख दर्द अब मिटा जा, आके महात्मा गांधी।


रचना:रमेश प्रसाद पटेल, माध्यमिक शिक्षक 
पुरैना, ब्योहारी जिला शहडोल (मध्यप्रदेश)
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें, देखें नियमावली ]

कोई टिप्पणी नहीं:

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...