बुधवार, जून 03, 2020

पर्यावरण: बी एस कुशराम


पर्यावरण
हमने मन में ठाना है ,पर्यावरण बचाना है-2
आओ सब मिल पेड़ लगाए धरती में हरियाली लाए
वायु प्रदूषण करें नियंत्रण ,स्वच्छता का लेवे हम प्रण।
यह प्रण हमें निभाना है ,पर्यावरण बचाना है-2
चिड़ियों को दें दाना पानी,ना पहुंचाएं इनको हानी।
रंग बिरंगी चिड़िया आयें,ऐसा उपक्रम हम अपनायें
इनको हमें रिझाना है,पर्यावरण बचाना है-2
माना प्रगति हैअति आवश्यक,अति लोलुपता बना विनाशक।
सीमा रहित करते हैं दोहन,प्रदूषण को नहि करते नियंत्रन
उद्योगों को अब चेताना है,पर्यावरण बचाना है-2
हर मौसम अब होते विचलित,वर्षा जाड़ा धूप नहिं संयमित।
इसका कारण मात्र मानव मन,धरती का करता विच्छेदन
'कुशराम;तो यह माना है ,पर्यावरण बचाना है।
हमने मन में ठाना है ,पर्यावरण बचाना है
बी एस कुशराम
प्रभारी प्राचार्य बड़ी तुम्मी
मो07828095047,9669334330


[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

तनावमुक्त जीवन कैसे जियें?

तनावमुक्त जीवन कैसेजियें? तनावमुक्त जीवन आज हर किसी का सपना बनकर रह गया है. आज हर कोई अपने जीवन का ऐसा विकास चाहता है जिसमें उसे कम से कम ...