मंगलवार, सितंबर 24, 2019

माॅं से होती दुनिया शुरू है:आर्यन की कविता


माॅं से होती दुनिया शुरू है

आर्यन पटेल 
माॅं दुनिया की सबसे पहली गुरू है,
माॅं से होती दुनिया शुरू है।

माॅं ने मुझको खुश रखने के लिए कई कष्ट झेले हैं,
माॅं ने मुझको साथ रखने के लिए कई खेल खेले हैं।

माॅं मारती जरूर है पर प्यार भी करती है,
माॅं स्कूल भेजती जरूर है पर घर आने का इंतजार भी करती है।

माॅं से बड़ा परोपकारी इस विश्व में नहीं है कोई
लेकिन बच्चे को डाॅंटने के बाद अकेले में माॅं बहुत रोई।

मेरी माॅं त्याग एवं बलिदान करने वाली है
मेरी माॅं हर तरफ बाॅटती खुशहाली है।

माॅं चलना सिखाती है हमको
माॅं प्यार से सहलाती है हमको।

माॅं खाना खिलाती है हमको
माॅं दुनिया के साथ चलने के काबिल बनाती है हमको।

माॅं से सुन्दर, माॅं से प्यारा इस दुनिया में न कोई आया है, न कोई आएगा,
अगर हमने माॅं की सेवा न की तो कोई सुख न मिल पाएगा।

माॅं से प्यारी, माॅं से न्यारी न कोई अब तक आयी है,
आज फिर से माॅं हमेशा की तरह खाने का निवाला खिलायी है।
रचना: आर्यन पटेल,
कक्षा-9वीं
ख्रिश्ता ज्योति मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल 
गोदावल रोड ब्यौहारी जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश)
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]

3 टिप्‍पणियां:

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.