सोमवार, जून 15, 2020

हाइकु:-जीवन: अविनाश सिंह


🌱🌱 हाइकु:-जीवन🌱
==============
सफेद झूठ
काले सच का रंग
से रहो दूर।

डिप्रेशन हो
सबसे बात करो
यही उपाय।

पानी हो शांति
बैठो परिवार में
करो विचार।

खुद में जीना
घुट घुट मरना
बाते करना।

समस्या बड़ी
हिम्मत नही हारो
उखाड़ फेंको।

खोज लो हल।
समस्या समाधान
दूर व्यधान।

व्यर्थ न कर
जिंदगी अनमोल
रास्ते को खोज।

जीवन त्याग
नही कोई विकल्प
बनो सबल।

हारों या जीतों
नही पड़ता फर्क
आगे को बढ़।

है घोर पाप
आत्मदाह करना
कायर होना।

करो प्रयास
मिलेगी सफलता
न हो उदास।

अविनाश सिंह
8010017450
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.