मेहनत करता रात
दिन,
मेहनतकश मजदूर।
मिलकर हक को खा
गए,
मालिक और हुजूर॥
कौन नही यह जानता,
शोषण है एक पाप।
देगा निश्चित एक
दिन,
मत भूलो ये श्राप॥
मेहनतकश की जब
कभी
लगी किसी को आह।
सच मानो इस बात
को,
मिली ना ढूंढे
राह॥
श्रम को श्रम
साधक सदा,
समझा अपना धर्म।
शोषण उसका मत करो,
पावन पुनीत यह
कर्म॥
********
शिवानंद पटेल
जिला उमरिया
(म.प्र.)
मौलिक स्वरचित
एवं अप्रकाशित
(आपस की बात सुनें
ब्लॉग में प्रकाशनार्थ)
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.