बुधवार, जून 10, 2020

बातों की मिठास: बी एस कुशराम


🌷बातों की मिठास🌷
बातन हाथी पाइए, बातन हाथी पांव।
बात बने इज्जत मिले,बिगड़े मिले न ठांव॥
ऐसी बानी बोलिए,मन घमंड ना होय।
विनम्रता की झलक हो, कर्कश ध्वनि ना होए॥
वाणी में शीतलता हो, ज्यों बरगद की छांव।
बात बने इज्जत मिले, बिगड़े मिले न ठांव॥
ऐसी जगह में बैठिए, कोई कहे ना उठ।
ऐसी बातें बोलिए,कोई कहे ना चुप॥
वाणी में शालीनता,होय सौम्यता भाव।
बात बने इज्जत मिले, बिगड़े मिले न ठांव ॥
कौवा से कर्कश ना बोले,जो मन को खटकाय।
कोयल सी मधुर हो बोली, जो सबके मन भाय॥
पिक बोली सी मिठास हो, काक सा न हो कांव।
बात बने इज्जत मिले, बिगड़े मिले न ठांव॥
सत्य और न्याय प्रिय बोले,इसमें निहित संसार।
मिथ्या बोल ना बोलिए, कर देगा बंटाढार॥
मीठी बोल अपनाइये, बढ़ जाए सद्भाव।
बात बने इज्जत मिले, बिगड़े मिले न ठांव॥
सूरत शक्ल न देखिए,सुनिए नीति के बोल।
खुद भी ऐसा बोलिए, माखन मिश्री घोल॥
कुशराम कहें सच बोलिए, सम्मान मिले हर गांव।
बात बने इज्जत मिले, बिगड़े मिले न ठांव॥
बातन हाथी पाइए,बातन हाथी पांव॥
बी एस कुशराम प्रभारी प्राचार्य
शासकीय हाई स्कूल बड़ी तुम्मी
मो-7828095047,9669334330
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.