सादर नमन मंच 🙏
होली विशेष
कौन सा रंग लगाओगे
जो हमेशा के लिए चढ़ जाये
क्योंकि भाँति भाँति के रंग हैं,
और है रंग रंग के लोग ,
रंगों में सब आज रंगे हुए है
हुए लाल गुलाबी लोग ।
अपने प्यार का रगं चढ़ाने
आये है सब हमजोली ,
सारे मतभेद भूलाकर
आओं खेले हम भी होली ।
Happy holi all of you..🙏🙏
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]
बहुत अच्छी पंक्तियां
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं