सोमवार, अगस्त 03, 2020

रक्षाबंधन: अविनाश सिंह

रक्षाबंधन

*******
राखी के बंधन में बंध कर
भाई खूब है इठलाता
बहिन तेरी मैं रक्षा करूंगा
वचन यही है दोहराता।
भाई बहिन के सम्बंध में
आई है आज बहार
राखी के धागों में बंधु
होता बहिन का प्यार।
इन धागों पर न्योछावर 
खुशियां कई हजार
बाँध के धागा प्रेम का
मनाये हर वर्ष हर बार।

अविनाश सिंह
8010017450
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली

2 टिप्‍पणियां:

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.