👉डोली 👈
बाबुल के घर से एक डोली चली।उस में बैठकर एक नवेली चली।।
कंधे से उठाए हैं चार कहार,
संग में बारातियों की टोली चली।
बाबुल के घर से-------------
सजना से मिलने के सपने सजाए,
मासूम चेहरा एक भोली चली।।
बाबुल के घर से------------
सोलह शृंगार किए बैठी है दुल्हन,
गोटेदार चमकीली चोली सजी।
बाबुल के घर से-----------
अल्हड़ अठखेलियां करती थी नैहर,
स्तब्ध भाव लेकर हमजोली चली।
बाबुल के घर से------------
बाबुल का छुटा घर सखियों से बिछुड़ी,
गमगीन दशा में छोड़ खोली चली।
बाबुल के घर से-----------
कुशराम विदाई पल होती दुखदाई,
ऐसा लगे जिगर में गोली चली।
बाबुल के घर से एक डोली चली,
उस में बैठकर एक नवेली चली।
दिनांक- 03/07/ 2020
रचनाकार--बी०एस०कुशराम,
बड़ी तुम्मी जिला अनूपपुर (म०प्र०)
मो०-9669334330
7828095047
जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश)
सधन्यवाद
।
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.