पर्यावरण की चेतावनी
मानो मानव कहन अभी भी वक्त है,
बाद मानो न मानो नहीं फायदा।
आने वाली जो पीढ़ी तेरे बाद की,
उनके हित में बना कुछ नियम कायदा।
वृक्षारोपण करो तू अधिक से अधिक,
अपने औलाद से यदि करो प्यार है।
गलती तूने किया दोषी माहौल कर,
पेड़-पौधा लगाने में ही सार है॥
प्लास्टिक पन्नी का उपयोग करना नहीं,
उनके उपयोग से धरा बर्बाद हो।
भू-प्रदूषण से घटती उपज अन्न की,
भुखमरी और गरीबी का आगाज हो॥
काम वह ही करो दूरदृष्टि परख,
अगली पीढ़ी भी समझो की आबाद हो।
मूक जीवों की रक्षा करो ध्यान दे,
जिससे उत्थान मानव न बर्बाद हो॥
धरती के सारे गहने तेरे काम के,
जन्म से है मरण तक तुम्हे साथ दे।
निज हितैषी न जाने अभागा है तू
समझकर के सहोदर इन्हें हाथ दे॥
रचनाकार:
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.