कोरोना कव्वाली
दुनिया तबाह
किये, मिलके चीन वालों ने।
छोटे-छोटे आँखों ने, गोरे-गोर गालों ने॥
विश्व शक्ति बनने का ख्वाब ये सजाये हैं।
वायरस बोने का प्लान ये बनाये हैं॥
इटली, अमेरिका ज्यादा हुए प्रभावित हैं।
हजारों जान गये लाखों लोग संक्रमित हैं॥
विषाणु बोये रहे, चीन के चांडालों ने।
इसे छिपाते रहे, चीन के दलालों ने॥
दुनिया तबाह किये .........................
कोविड नाइनटीन कोरोना इसका नाम दिए।
इसे फैलाय के तबाही को अंजाम दिए॥
लोगों से लोगों तक ये फैलता ही जाता है।
लाइलाज वायरस एक-दूजे में समाता है॥
जग हलाकान किये,
iइनकी कुटिल चालों ने।
सब को चकमा
दिए, चीनी द्वारपालों ने॥
दुनिया तबाह किये............................. ....
सावधानी रखते हुए अपने को बचाओ तुम।
दिन में कई बार साबुन से कर धोओ तुम॥
भीड़ में जाना नहीं, मास्क अपनाओ तुम।
एक मीटर दूर रहो, हाथ न मिलाओ तुम॥
कहें ‘कुशराम’ और
कहते वतन वालों ने।
कोरोना भगाना है,
कहें इण्डिया वालों ने॥
दुनिया तबाह किए,
मिलके चीन वालों ने।
छोटे-छोटे आँखों
ने, गोरे-गोरे गालों ने॥© बी एस कुशराम
प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय बड़ी तुम्मी
विकासखंड-पुष्पराजगढ़, जिला-अनूपपुर
-000-
- आपसे अनुरोध है कि कोरोना से बचने के सभी आवश्यक उपाय किये जाएँ।
- बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएँ, मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी बनाये रखें।
- कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह अपने हाथों को धोएं। ऐसा कई बार करें।
- आपकी रचनाएँ हमें हमारे ईमेल पता akbs980@gmail.com पर अथवा व्हाट्सप नंबर 8982161035 पर भेजें। कृपया अपने आसपास के लोगों को तथा विद्यार्थियों को लिखने के लिए प्रोत्साहित करने का कष्ट करें। कृपया देखें, नियमावली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.