हाय! मजदूर की भारी दुर्दशा,
धरती न अम्बर में घर बसा ।
तन, वस्त्र पसीने से भींगे
जब होती भारी गर्मी,
काम नहीं छोड़ते, चाहे ठंडी में हो जाती सर्दी ।
आंधी आए, पानी बरसे चाहे टूट
पड़े बिजली,
कामों में लगे रहते जैसे
थोड़े जल में मछली ।
हाय! मजदूर की भारी दुर्दशा,
धरती न अम्बर में घर बसा ।
जब गिरे ईंट, पत्थर वह घायल
हो जाता,
मालिक मजदूर की कभी न दवा
करवाता ।
कामों में लगा मजदूर जब कभी
मर जाता,
दफनाने को न देता, पैसा नाली
में फेंक जाता ।
हाय! मजदूर की भारी दुर्दशा,
धरती न अम्बर में घर बसा ।
मालिक बुलाने जाता बीमारी
में मजदूर न आता,
डरवाते, धमकाते उन्हें जबरन
ले जाता ।
दुःख दर्द को सहते कामों
में लग जाता,
धन्य मजदूर अपनी पीड़ा को
उनसे छिपाता ।
हाय! मजदूर की भारी दुर्दशा,
धरती न अम्बर में घर बसा ।
गगन चुम्बियों सा महलों को
तैयार किया,
कल-कारखानों को भी तुमने ही
उद्धार किया ।
हीरे-जवाहरात को तुमने
खोदकर निकाला,
समुद्र में घुसकर तुमने
मोतियाँ निकाला ।
हाय! मजदूर की भारी दुर्दशा,
धरती न अम्बर में घर बसा ।
इतना काम करने पर भी वह निर्धन
ही बना रहा,
तन मानव का पाकर मजदूर ही
कहता रहा ।
तन न्योछावर करके वह अमीर न
बन सका,
सब कष्ट सहन करने में भी अमर न हो सका ।
हाय! मजदूर की भारी दुर्दशा,
धरती न अम्बर में घर बसा ।
रचना: रमेश प्रसाद पटेल, माध्यमिक शिक्षक
पुरैना, ब्योहारी जिला शहडोल (मध्यप्रदेश)
पुरैना, ब्योहारी जिला शहडोल (मध्यप्रदेश)
[इस ब्लॉग में प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें, देखें नियमावली ]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.