मिश्री ही घोलूँगा, पहले शुरुआत तो हो।
रहने दो तुम कुछ कहना, बेमन-बेमन।
कुछ भी कह देना, दिल में जज्बात तो हो।
कुछ हुआ नहीं, दिल को छुआ नहीं
रहने दो मिलना, दिलों की मुलाकात तो हो।
नींद उड़ा दूँगा इन भोली-भाली आँखों की,
मैं भी इन्तजार में हूँ कि पहले रात तो हो।
फंसने से डरता कौन है, तुम्हारे खेल में,
तुम्हारी तरफ से बिछाई गई बिसात तो हो।
तुमसे पहले भी आये,गए निकल सब दिल से,
धुल जाता है कीचड़ भी, जमके बरसात तो हो।
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। कृपया अपनी रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.