विद्या तू महान है
ओ रे! विद्या तू महान है।
तू है तो जिन्दगी में नहीं कोई गम है,
तू नहीं तो तेरे बिना न हम हैं।
तू है तो जिन्दगी में आनन्द व सम्मान है,
ओ रे! विद्या तू महान है।
तू नहीं तो तेरे बिना न हम हैं।
तू है तो जिन्दगी में आनन्द व सम्मान है,
ओ रे! विद्या तू महान है।
ओ रे! विद्या तूने ही बोलना सिखाया है,
और तूने ही 'रोबोट' का जमाना दिखाया है।
गरीब हो या अमीर हो तू करती सबकी 'केयर' है,
तुझको ललकारना इन्सान की सबसे बड़ी 'डेयर' है।
सिखाया यही है कि
तुझे पाने के बाद न करना हमें अभिमान है,
ओ रे! विद्या तू महान है।
और तूने ही 'रोबोट' का जमाना दिखाया है।
गरीब हो या अमीर हो तू करती सबकी 'केयर' है,
तुझको ललकारना इन्सान की सबसे बड़ी 'डेयर' है।
सिखाया यही है कि
तुझे पाने के बाद न करना हमें अभिमान है,
ओ रे! विद्या तू महान है।
विद्या तुझसे ही बनती हमारी जिन्दगी है,
तुुझे न पाया तो सारा जीवन शर्मिन्दगी है।
विद्या है तो हमारा स्वागत फूलों के हार से होता है,
विद्या न हुई तो हर इन्सान रह-रह के रोता है।
इतिहास गवाह है,
और इस बात का हर इन्सान देता बयान है,
ओ रे! विद्या तू महान है।
तुुझे न पाया तो सारा जीवन शर्मिन्दगी है।
विद्या है तो हमारा स्वागत फूलों के हार से होता है,
विद्या न हुई तो हर इन्सान रह-रह के रोता है।
इतिहास गवाह है,
और इस बात का हर इन्सान देता बयान है,
ओ रे! विद्या तू महान है।
रचना: आर्यन पटेल,
कक्षा-9वीं
ख्रिश्ता ज्योति मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल
गोदावल रोड ब्यौहारी जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश)
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]
Nice
जवाब देंहटाएंNice अनुज
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंOutstanding
जवाब देंहटाएं