बुधवार, अक्टूबर 28, 2020

सरदार जी का संक्षिप्त परिचय: राम सहोदर पटेल



-:सरदार जी का संक्षिप्त परिचय:-
बरस अठारह सौ पचहत्तर में,
अक्टूबर इकतीस को जन्म लिया
अपने अद्भुत सद्भावों से,
स्वातंत्र्य संग्राम को सफल किया
सरदारों का सरदार था वह,
निर्भय वीर महान था वह
रण कौशल था हिम्मतवाला,
सेना नायक दिलदार था वह
दृढता पर अविचल रह करके,
भारत का नव निर्माण किया
बारडोली का वन शेरेदिल,
कृषकों का उद्धार किया
कुशल युद्ध संचालन कर,
सरदार उपाधि को प्राप्त किया 
अजेय प्रबल पराक्रम से,
दुश्मन के छक्का छुड़ा दिया
मानवीय गुणों में थे भरपूर,
निज स्वारथ पर नहिं काम किया
दयाभाव अनुशासन से
जिम्मेदारी का कार्य किया
अपनी असाधारण बुद्धिमत्ता से,
पांच सौ बासठ रियासतें भंग किया
अखंड भारत को रच डाला,
नहीं किसी को तंग किया
प्रेरणा दायक सद्वृत्ति से,
सद्मार्ग दिखाया हम सबको
प्रखर करें उन भावों को,
फर्ज सिखाता हम सबको
रचनाकार: राम सहोदर पटेल,
सहायक शिक्षक, शास. हाईस्कूल नगनौड़ी
निवासग्राम-सनौसी, थाना-ब्योहारी जिला शहडोल (मध्यप्रदेश) 
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी रचनात्मक और लेखन शैली का कोई मोल नहीं, अद्भुत, अद्वितीय है।धन्य है आप।धन्यवाद कोटिशः प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्साह बर्धन के लिए सहृदय एवं सप्रेम सादर साधुवाद ।

    जवाब देंहटाएं

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.