हास्य कविता-पति पत्नी संवाद
पति के संग हुआ बीवी का बवाल
बीबी ने दाग दिए अनेको सवाल
करते नही हो तुम एक भी काम
लगे रहते हो फ़ोन में सुबह से शाम
ऐसी क्या आफत आयी है फ़ोन में
जो लगे रहते तुम फ़ोन से सोने में
पति बेचारा शांत हो धीरे से बोला
तुम्हारे पापा संग मैं पब्जी है खेला
बीवी को ये सुन और गुस्सा आया
बिन कहे पति की और दौड़ लगाया
नही बनाऊंगी खाना देख लेना तुम
भूखे ही सो जाओगे सुन लेना तुम
बेचारे पति को लगा डर लगा मनाने
शॉपिंग का लालच दे लगा बहलाने
बिन परमिशन नही उठाऊंगा फ़ोन
कोई लड़े या कोई कर ले टेलीफोन
बस तुम्हारी ही मैं अब बात सुनूंगा
नही किसी केसंग मैं पब्जी खेलूंगा
©अविनाश सिंह
8010017450
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]
8010017450
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.