रविवार, मई 03, 2020

प्रेरणा गीत:कोमल चंद


प्रेरणा गीत

रहे सुरक्षित सब का आंगन।
यही है सब की आस।
तो मिलकर करें प्रयास।
भाई-बहन सब घर में रहेंगे।
रखेंगे मां-बापू का ध्यान।
मिलकर करें प्रयास।
शादी समारोह में जाना नहीं है,
हाथ किसी से मिलाना नहीं है,
छ: फुट की दूरी से सम्मान।
मिलकर करें प्रयास।
रहे सुरक्षित सबका आंगन।
यही है सबकी आस।
तो मिलकर करें प्रयास।

मांस्क लगाकर बाहर जाएं।
बाजार की चीजें अभी न खाएं।
रखे साफ-सफाई का ध्यान।
मिलकर करें प्रयास।
हाथों को अपने सैनेटाइजर से धोएं।
कोरोना को मिलकर देश से भगाएं।
बच्चों की किलकारी से प्रेम।
मिलकर करें प्रयास।
रहे सुरक्षित सब का आंगन।
यही है सब की आस।
तो मिलकर करें प्रयास।

तुलसी अदरक काली मिर्च।
सेवन का बस इतना खर्च।
मजबूत हो शरीर हराएगा मर्ज।
मिलकर करें प्रयास।
रहे सुरक्षित सब का आंगन।
यही है सब की आस।
तो मिलकर करें प्रयास...

कोमल चंद कुशवाहा
शोधार्थी हिंदी
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा
मोबाइल 7610103589
(03/04/2020)

3 टिप्‍पणियां:

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.